आपराधिक घटना को अंजाम दे भाग रहे मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी बेलागंज में सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस ने अपराधी से लूट के मोबाइल एवं देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया।


डोभी -पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेलागंज थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव के समीप रविवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से जख्मी है। घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया। वही जख्मी अपराधियों ने बताया कि चंदौती थाना क्षेत्र से किसी व्यक्ति के मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लुट की घटना को अंजाम दे भाग रहे थे। उसी दौरान सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए। इस दौरान पुलिस को लूट किए गए मोबाइल जख्मी युवक से बरामद हुआ। दोनों जख्मी अपराधियों में एक गयाजी शहर स्थित खरखुरा निवासी धीरज कुमार है तो दूसरा जहानाबाद जिले के सरेन गांव निवासी सरेन कुमार है। अपर थानाध्यक्ष अरविन्द किशोर ने बताया कि दोनों जख्मी अपराधी को इलाज हेतु एएनएमसी एच गयाजी में भर्ती कराया गया है। वही इन अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version