आप सभी जानते है कि बिहार में शराब पुर्ण रुप से बंद है बिहार मे इसे पुर्ण रुप से लागू हो इसके लेकर बिहार प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है आपको बता दे की प्रतिदिन कहीं नहीं कहीं प्रशासन के द्वारा अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले मामला प्रतिदिन देखने को मिलता है
झारखंड से सटे इलाका होने के कारण बिहार के दक्षिणी इलाका गया जिला के सिंधुगढ़ थाना के ऊर्जावान और तेज तराज दरोगा गौतम कुमार ने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लेकर पूरी तरह से चिंतित और सावधान रहते हैं आपको बता दे रामचक मोड से एक स्कॉर्पियो में अंग्रेजी शराब लदे हुए रामचक के रास्ता से गुजर रही थी सिंधुगढ़ थाना अध्यक्ष गौतम कुमार को गुप्त सूचना मिलने पर यह चालाकी से उसे में पकड़ने में कामयाब हुए
स्कार्पियो चालक को अरेस्ट कर लिया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया आपको बता दे स्कॉर्पियो पर 8 कार्टून अंग्रेजी शराब से लदे स्कॉर्पियो को भी जप्त कर लिया गया और थाना लाया गया लोकसभा चुनाव नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति व्यवस्था हो इसे लेकर गौतम कुमार ने पूरे अपने इलाका में अपने क्षेत्र में हर समय समय पर गस्ती गाड़ी घूमाते रहते हैं
जब से सिंधुगढ़ थाना की स्थापना हुआ है तब से इस इलाका के लोग शांति से और पुरी भरोसे के साथ है