गया : गया के फतेहपुर टाउन फिटर 2 में लगातार 56 घंटा से बिजली नहीं रहने के कारण जितने भी फिटर 2 में आने वाले जितने भी कंज्यूमर है करीब लगभग 300से 400 गांव सभी बिजली के बिना सभी के जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है पानी के बिना लोगो के जिवन बदहाल है मोबाइल चार्ज के बिना लोग व्याकुल है आपको बता दे जब से बरसात के मौसम दस्तक दिया है तब से बिजली की समस्या लगातार बनी हुई है
हर घर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर तो लग गया पर हर घर में स्मार्ट बिजली कब मिलेगा या पता नहीं क्योंकि कई वर्षों से लगातार देखने को मिल रहा है जब बरसात आती है तब बिजली के लिए लोग तरस जाते हैं क्योंकि बिजली के पदाधिकारी की लापरवाह इतनी है कि वह उसकी वर्णन नहीं अगर फतेहपुर जेई जितेंद्र कुमार साव को सूचना पब्लिक के द्वारा दिया जाता है तो उसकी नंबर ब्लैक लिस्ट में तुरंत डाला जाता है कि दोबारा पब्लिक फोन ना करें यह हालत है फतेहपुर जेई जितेन्द्र कुमार के
फतेहपुर थाना क्षेत्र जयपुर के भवारी कला पोखर के पास बिजली के खंभे कई महीनो से गिरी पड़ी हुई है पर कोई भी स्टाफ की इसकी कोई चिंता नहीं है ग्रामीणों के द्वारा कई बार सूचना दिया गया फतेहपुर पावर हाउस मे पर स्टाफ के इतना लापरवाही है कि ग्रामीण को बात सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है आज यही सब की नतीजा है की लगातार 56 घंटा से बिजली लोगों को नहीं मिल रही है