BIHAR NEWS:  गया में अपराधी ने एक बड़ा घटना का अंजाम दिया जिसमें ताबड़तोड़ गोली फायरिंग किया गया जिसमें महिला समेत चार जख्मी दो का हालत गंभीर। यह घटना बुनियादगंज थाना क्षेत्र के  खाजहापुर में स्थित निजी फाइनेंस कंपनी आईबीएम फ्यूचर निधि में हुई। घायलो के तुरंत अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया में भर्ती कराया गया दो को हालत नाजुक को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया बताया गया कि सभी के इलाज चल रहा है।

घायल व्यक्तियों के पहचान हुई बैंक के डायरेक्टर रणविजय सिंह और उनकी बहन , और किराएदार राकेश के रुप बैंक के डायरेक्टर रणविजय सिंह को हालत नाजुक बताई जा रहा है जिसे आनंन  फानन मे पटना रेफर किया गया है

सभी स्टाफ को बंधक बनाकर किया गया लूटपाट

कंपनी में काम करने वाले स्टाफ ने कहा कि प्रतिदिन के भांति इस दिन भी बैंक अपनी समय पर खुला था पर खुलते ही 8 से 10 संख्या में नकाबपोश बैंक के अंदर आ गए अंदर घुसते हैं। हथियार के बल पर सभी को बंधक बना लिया और सभी का मोबाइल अपने कब्जे में कर लिया। पर उसी बैंक के डायरेक्टर रणविजय सिंह आ गए वह शोर मचाने लगे शोर मचाते हैं अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ गोली फायरिंग किया गया जिससे चार व्यक्ति घायल हो गए। घटना के अंजाम देने के बाद सभी भाग निकले। जो करीब तीन से चार लाख रुपया लेकर भागने में सफल हुए

गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया

गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामला को पुलिस छानबीन कर रही है और लूटकांड मे एसआईटी की टीम गठित कर दी गई है जल्द ही सभी अपराधी को पकड़ा जाएगा ,। चार लोग जख्मी हुए जिसमें एक को पटना रेफर कर दिया गयाहै बाकी तीन लोग को गया में ही इलाज चल रहा है

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version