राज्य में पैक्स चुनाव के लिए संभावित तिथि जारी कर दि गई है कुल पांच चरण में मतदान संपन्न होंगे सब 26 नवंबर के पहले चरण के साथ शुरुआत होगी और 3 दिसंबर के अंतिम मतदान होंगे

बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पैक्स चुनाव की संभावित तिथि जारी की है। प्राधिकार ने गृह विभाग और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखते हुए इसी अनुसार तैयारी करने को कहा गया है साथी चुनाव मध्य नजर को देखते हुए 16 अक्टूबर को बैठक किया जाएगा 25 अक्टूबर को टैक्स के मतदाता के अंतिम सूची प्रकाशित होगा इसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू होगा  चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारी जुटे हुए हैं और मुख्य चुनाव पदाधिकारी विधि व्यवस्था के संबंध में 16 अक्टूबर की बैठक होगी

चुनाव के संभावित तिथि

पहला चरण ,11से 13 नवंबर तक नामांकन होगा और मतदान 26 नवंबर

दुसरा चरण,13से16 नवंबर तक नामांकन होगा, और मतदान 27 नवंबर के होगा

तीसरा चरण,16से18 नवंबर तक नामांकन होगा और  मतदान 29 नवंबर के होगा

चौथा चरण,17से18 नवंबर तक नामांकन होगा और मतदान 1 दिसंबर के होगा

पांचवा चरण, 19से 21 नवंबर तक नामांकन होगा और मतदान 3 दिसंबर को होगा

मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन बुधवार के हो गया अब कहीं ना कहीं पैक्स के चुनाव के लेकर सभी तैयारी में जुटे दिख रहे है

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version