आपने बहुत सारे दरोगा देखा होगा पर इस दरोगा के कहानी गजब है पर आपको बता दे बिहार के गया जिला के सिंधुगढ़ की थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने गजब ही कारनामा कर दिया जो भी सुना सब सोचने पर मजबूर हो गया आज से कुछ महीना पहले राजकुमार यादव सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र के ही रहने वाले उनके घर के बगल में ही ट्रैक्टर गाड़ी लगी हुई थी
जो रात में ट्रैक्टर को चोरों ने चोरी कर ली थी सुबह जब राजकुमार यादव गाड़ी के पास गया तो गाड़ी नहीं मिलने पर दौड़े दौड़े सिंधुगढ़ थाना पहुंचा और अज्ञात लोगों पर आवेदन दिया बिना देरी किए हुए थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने आवेदन को स्वीकार करते हुए केश दर्ज कर लिया गया और महीना बीत जाने के बाद सभी के उम्मीद टूट गई थी सभी के भरोसा खत्म हो गया था। कि अब राजकुमार यादव का गाड़ी नहीं मिलेगा पर अभी भी थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने अपनी आशा बरकरार रखे हुए थे और अंत में जो हुआ सबको चौंका दिया
सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र से दूर 170 किलोमीटर गिरिडीह थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर लगी हुई थी पर गौतम कुमार को जैसे ही भनक लग की ट्रैक्टर गिरिडीह में बिना देरी किए हुए अपना दल बल के साथ थाना से 170 किलोमीटर दूर जा पहुंचा और वहां के स्थानीय थाना के मदद से ट्रैक्टर को चोरों के हाथों से निकालकर अपने कब्जे में लेकर पूरी रात जाग कर और सिंधुगढ़ थाना सुरक्षित ट्रैक्टर को लाया गया जैसे ही लोग सुने की राजकुमार यादव को ट्रैक्टर मिल गया सब खुशी के मारे दरोगा गौतम कुमार को बधाई देने और तारीफ करने पर सभी मजबूर हो गया और सब गौतम कुमार को तारीफ करने लगे दरोगा हो तो ऐसा जो दूर 170 किलोमीटर गाड़ी चल गई हो फिर वहां से लेकर आना मुश्किल था पर गौतम कुमार ने जो बहादुरी किया सबको चौंका के रख दिया अब बिना देरी किए बिना सोचे समझे राजकुमार यादव अपने ट्रैक्टर को दौड़े दौड़े देखने के लिए थाना पहुंच गया गाड़ी को देखते हैं राजकुमार यादव खुशी केमारे झूम उठा