Gaya: सिंधुगढ़ थाना कांड संख्या 36/25 मे हत्या के प्रयास मे प्राथमिकी नामजद अभियुक्त नथुन दास उम्र 58 वर्ष पिता स्व बुधु दास साकिन खाप थाना सिंधुगढ़ जिला गया को गिरफ्तार किया गया हैं अग्रिम कारवाई की जा रही है

कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बना रहे इसके लेकर सिंधुगढ़ पुलिस लगातार इस पर थाना अध्यक्ष अपना नजर बनाये रहते हैं और क्षेत्र में समय-समय पर गश्ती कर क्षेत्र को शांति बनाये रखते है,इसके लेकर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने अपना पूरा जनता के प्रति जनता के हित के लिए पूरा ध्यान पूर्वक काम करते हैं
सिंधुगढ़ पुलिस कि कामयाबी
महज 1 साल के भीतर सिंधु गढ़ पुलिस ने लगातार एक से एक बढ़कर काम किया है शराबबंदी के लेकर थाना अध्यक्ष ने बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू रहे इसके लेकर छापेमारी और गस्ती के दौरान सैकड़ों मोटरसाईकिल गाड़ी जप्त कर शराब माफिया को जेल भेजने में सफल रहे और सिंधुगढ़ थाना अध्यक्ष के देखते ही शराब माफिया को पसीना छूटने लगते है