Gaya, फतेहपुर में डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती मनाते हुये हर जगह देखा गया जो भी बाबा साहब को मानने वाले लोग जो संविधान के मानने वाले लोग हैं वह आज 14 अप्रैल दिन सोमवार बड़ा धूमधाम से बाबा साहब का जुलूस निकालकर और छवि पर पुष्प और मालार्पण चढ़ा कर बाबा साहब को याद किया गया इसी कड़ी में फतेहपुर के शिक्षक संघ के द्वारा स्कूल बंद रहने के बाद भी फतेहपुर के शिक्षक ने बाबा साहब की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया

प्रखंड प्रवक्ता राजीव नयन, वरीय उपाध्यक्ष यदुनंदन प्रसाद यादव,जिला प्रतिनिधि लाडले हसन,उपाध्यक्ष कुणाल किशोर,राजीव रंजन शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष विजय जी,सचिव राजकुमार पासवान एवं संजीत कुमार,दिनेश यादव,राजीव शर्मा ने धूमधाम से बाबा सा।ब का जयंती मनाया।महिला उपाध्यक्ष,आर्या शर्मा यह सभी शिक्षक मौजूद रहे
प्रखंड प्रवक्ता राजीव नयन ने बताया कि समाज में समय-समय पर कई ऐसे महापुरुषों ने जन्म लिया, जिन्होंने समाजिक समरसता के लिए समाज का पुनरुत्थान किया। उन्हीं महापुरुषों में से एक “डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर” भी थे, जिन्होंने जीवनभर समाज को संगठित करने और सभी के लिए समान अधिकार दिलाने के अथक प्रयास किया। इसी कारण से भारत जैसे महान राष्ट्र को एक संपूर्ण संविधान देने वाले “डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर” की संघर्ष कि गाथा निम्न है
छुआछूत से परे जाकर आओ समाज को सभ्य बनाएं
एक समान है मानव सारे, आओ मानवता को अपनाएं…”आज़ादी से रहना सिखाया हमारे भीम ने
ज़िंदगी भर मज़लूमो के लिए आवाज़ उठाई हमारे भीम ने…”