युवक ने पहले युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ कई दिनों तक शारीरिक संबंध बनाया। युवती से चार लाख रुपये भी ठग लिया। युवती ने शादी के लिए दवाब बनाया तो युवक अब शादी करने से इनकार कर दिया। साथ ही उसे छोड़ कर भाग गया। फिर युवती उसे ढूंढते हुए फतेहपुर के गोपीमोड़ पहुंच गई। यहां अर्ध बेहोशी हालत में युवती मिली जिसे इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया। प्रेमी-प्रेमिका एक ही जाती के हैं। इधर, युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। ढाई साल से डोभी की युवती का फतेहपुर के युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग

डोभी क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के रैसीर गांव के राजेश्वर यादव के पुत्र प्यारेलाल कुमार के साथ ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक से मोबाइल पर बात शुरू हुई और फिर दोनों में प्रेम हो गया। इसके बाद युवक प्यारेलाल उसके गांव तक आने-जाने लगा और वह उससे ही शादी करने की बात करने लगा।

युवती ने बताया कि उसके परिजन ने उसकी दूसरी जगह शादी तय कर दी थी। जिसे प्यारेलाल ने तुड़वा दी। इस तरह युवक ने उसकी छह जगह शादी तोड़वा कर उन जगहों पर शादी नहीं होने दी। उसने कहा कि वह इससे शादी करेगा। इतना ही नहीं बल्कि युवक ने यह कहकर उसके परिजन से चार लाख रुपये भी ले लिया कि आप जो दूसरे को दहेज दे रहे हैं वह हमें दे दीजिए। इसके बाद परिजन युवक को चार लाख रुपये दे दिए।

शादी का झांसा देकर हजारीबाग के एक होटल में 10 दिन तक किया शारीरिक शोषण

पीड़ित युवती ने बताया कि पंद्रह दिन पहले प्यारेलाल उसे शादी का झांसा देकर हजारीबाग ले गया। यहां मकुंदगंज मोहल्ले में एक होटल में रखा और पंद्रह दिन तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस बीच जब उसने युवक पर शादी करने के लिए दबाव बनाया तो युवक उसे अकेला छोड़कर वहां से भाग गया। इसके बाद वह युवक के आधार कार्ड पर अंकित पता के आधार पर फतेहपुर के गोपीमोड़ पहुंच गई। वह चार दिन भूखे-प्यासे अपने प्रेमी प्यारेलाल को ढूंढती रही, लेकिन नहीं मिला। इस बीच लोगों ने युवती को अर्ध बेहोशी की हालत में गोपीमोड़ पर देखा। फिर सूचना पर डायल 112 की पुलिस वहां पहुंची और उसे इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर में लाकर भर्ती कराया। युवती ने कहा कि वह शादी प्यारे लाल से ही करेगी। अन्यथा उसके घर के आगे जान दे देगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version