गयाजी : बिहार के गयाजी में हथियार से लैस अपराधियों ने एक युवक को ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दी. चार गोली लगने के बाद युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गंभीर हालत में उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

गया में युवक पर फायरिंग

यह घटना गया जी के टनकुप्पा थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार टनकुप्पा थाना के बाघा बिगहा गांव का रहने वाला अनुज पासवान गुरुवार को ढिबर गांव को गया था. ढिबर गांव में हॉट लगती है. रात में ढिबर गांव से लौटने के क्रम में घात लगाए अपराधियों ने उसे रोका और फिर एक के बाद एक कई गोलियां दाग दी.

अपराधियों द्वारा चलाई गई गोलियों में से चार गोली अनुज पासवान को लगी है. उसे गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का कारण पुरानी रंजिश और लेनदेन बताया जाता है. वहीं जमीन के विवाद से भी जोड़कर इस मामले को देखा जा रहा है.
3 महीने पहले भी हुई थी मारपीट : बताया जाता है कि 3 महीने पहले भी अनुज पासवान के साथ मारपीट की घटना हुई थी. इस संबंध में घायल के भाई सुशील पासवान ने बताया कि उनके भाई पर पहले भी जानलेवा हमला किया गया था, जिसको लेकर पूर्व में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. एक बार फिर से मेरे भाई पर जानलेवा हमला करते हुए कई गोलियां मारी गई है. पुलिस से मांग करते हैं कि घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.

पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत ने घटना के बारे मे जानकारी मिलते ही गया मगध मेडिकल कॉलेज गया पहुंचकर डॉक्टर से मिलकर उनके स्वास्थ के बारे जानकारी लेते हुए युवक को ढाढस बढ़ाते हुए

”युवक को गोली मारने की घटना को गंभीरता से लिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक गया के मार्गदर्शन में एसडीपीओ वजीरगंज के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है. फोरेंसिक और टेक्निकल सेल की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.”- आनंद कुमार, एसएसपी, गया

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version