Bihar, गयाजी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के काबिलपुर मे अतिक्रमण मे बने पक्के के मकान और मिट्टी के मकान को अतिक्रमण मुक्त कराया गया फतेहपुर क्षेत्र के काबिलपुर में तीन प्लाट में कुल आठ व्यक्ति अतिक्रमण किए हुए थे

काबिलपुर गांव में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
:-तीन कच्चा एवं एक पक्का मकान को तोड़कर किया गया अतिक्रमण मुक्त
…गया जिले के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत जयपुर पंचायत के काबिलपुर गांव में बुधवार को अंचलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में अनवाद सर्वसाधारण बिहार सरकार की जमीन पर बना तीन कच्चा एवं एक पक्का मकान को बुलडोजर से तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया।

https://bdhnews.com/wp-content/uploads/2025/08/VID20250820154133.mp4

यह कार्रवाई उच्च न्यालय के आदेश पर की गई है। गांव के राजकुमार यादव ने उच्च न्यालय में अतिक्रमण के विरुद्ध याचिका दायर किया था। काबिलपुर गांव की मुख्य सडक की जमीन पर तीन प्लाट में वर्षो से रामोतार, जेहल, यद्दु, भोला, गजाधर, भगवान ने तीन कच्चा एवं एक पक्का मकान बनाकर रह रहा था। कई बार गांव के राजकुमार यादव ने स्थानीय प्रशासन से सड़क की जमीन को अतिक्रम मुक्त कराने का गुहार लगाया था। पर न्याय नहीं मिलने पर गांव के राज कुमार यादव ने उच्च न्यालय में अतिक्रमण मुक्त के लिए मामला दायर किया था। जिसकी सुवाई होते हीं उच्च न्यालय ने स्थानीय प्रशासन को अतिक्रम हटाने का आदेश निर्गत की। उसी आदेश का पालन करते हुए स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाया। सीओ अमिता सिंहा ने बताया कि क़ाबिलपुर गांव में उच्च न्यालय के निर्देश पर तीन कच्चा एवं एक पक्का मकान को तोड़कर हटाते हुए अतिक्रम मुक्त कराया गया है। शांति व्यवस्था के लिए फतेहपुर एवं गुरपा थाना की तैनाती की गई थी। शांति पूर्वक अतिक्रमन को हटाया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version