झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में तेज बारिश होने के कारण गया जिले के भी फल्गु नदी और मुहाने नदी में अत्यधिक पानी आ गई है जिससे मुहाने नदी के निचले इलाके में कई गांव में भी पानी घुस गई, वही तेज पानी के कारण नदी में एक महिला और एक पुरुष फस गए थे हालांकि दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए वहीं एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है जबकि दूसरे व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया है जिसकी खोजबीन भी की जा रही है बता दे की शुक्रवार की शाम झारखंड में हो रही बारिश के कारण गया जी के फल्गु नदी और मोहनपुर के मुहाने नदी में बाढ़ जैसी हालत देखने को मिला था।

https://bdhnews.com/wp-content/uploads/2025/08/VID-20250823-WA0206.mp4

वही वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नदी के बीचो-बीच पानी के तेज बहाव में एक व्यक्ति फंसा हुआ है काफी देर तक वह व्यक्ति बीच नदी में ही फंसा रहा, नदी के बीचो-बीच झाड़ियां को पकड़ कर खड़ा रहा लेकिन कुछ देर के बाद वह तेज बहाव में बह गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version