बिहार विधानसभा के चार सीट पर उपचुनाव आज हो रहा है यह सभी सीट के विधायक सांसद बन चुके हैं तीन सीट पहले 2020 विधानसभा के चुनाव में महागठबंधन के खाते में तरारी रामगढ़ और बेलागंज के सीट महागठबंधन के कब्ज में था और एक सीट इमामगंज जो अभी केंद्रीय मंत्री बने हुए हैं जीतन राम मांझी के कब्जे में था अब यह चारों विधायक सांसद बन चुके हैं अब यह सीट खाली हो गया था आज 13 नवंबर को चारों सीट पर उप चुनाव हो रहा है इसके लेकर कई सीट के बड़े दिग्गज रह चुके हैं लगातार कई वर्षों  से सीट पर अपना कब्जा बनाए हुए थे क्या वह सीट अब उसके हाथ में रहेगा या फिर दूसरे के  हाथ में चला जाएगा जैसे आपका एक बेलागंज की सीट जो लगातार 34 वर्षों से सुरेंद्र प्रसाद यादव वहां के विधायक रहा करते थे अब वहां के विधायक जहानाबाद के सांसद बन चुके हैं । अब बेलागंज के सीट खाली हो गया था  बेलागंज से महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे डॉ विश्वनाथ प्रसाद सिंह चुनावी मैदान में अपना किस्मत अजमा रहे हैं अब देखना बड़ी बात होगी कि जो लगातार 34 वर्षों से सुरेंद्र प्रसाद यादव बेला के विधायक रहे हैं अब उनका पुत्र डॉ विश्वनाथ प्रसाद सिंह प्रतिष्ठा दाव पर है।

और एक सीट  इमामगंज का जो लगातार जीतन राम मांझी के कब्जे में था अब जीतन राम मांझी भी सांसद बन चुके हैं और 2024 विधानसभा उपचुनाव में चुनावी मैदान में जीतन राम मांझी के बहू दीपा मांझी अपना किस्मत आजमा रही है तो अब जीतन राम मांझी के भी प्रतिष्ठा दाव पर है आज जनता ने इमामगंज के विधायक कौन होगा उसका आज तय हो जाएगा और रिजल्ट 23 तारीख को आना है

रामगढ़ के विधानसभा के सीट भी राजद के कोटे में था 2020 में रामगढ़ से विधायक सुधाकर सिंह बने थे और 2024 के लोकसभा  बक्सर से चुनाव लड़े और  सुधाकर सिंह बक्सर के सांसद बन गए इस लिहाज से अब बक्सर के सीट खाली हो गया था और इस उप चुनाव में रामगढ़ से सुधाकर सिंह के भाई चुनावी मैदान में है और किस्मत अजमा रहे है

इस उप चुनाव में कई दिग्गज के प्रतिष्ठा दाव पर लगा हुआ है और चुनाव प्रचार प्रसार में अपना पूरा ताकत झोक दिए बेलागंज में प्रचार करने के लिए खुद लालू यादव पहुंचे और सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे डॉक्टर विश्वनाथ यादव के लिए वोट मांगे लालू से नीतीश तक पूरी अपनी ताकत इस उप चुनाव में आजमा चुके हैं अब 23 नवंबर को किनके खाते में कितना सीट जाएगा । महागठबंधन मजबूत होगा या एनडीए 23 तारीख को ही सब कुछ साफ हो जाएगा

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version