सिंधुगढ़ः सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र के महाने नदी से अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग और सिंधुगढ़ की पुलिस ने छापेमारी की, छापेमारी के दौरान कोई भी वाहन खनन करते नही पकड़ा  गया गुप्त सूचना मिलने पर गई थी छापेमारी करने। छापेमारी के दलबल को पहुंचने से पहले वाहन मालिकों को भनक लग गई जो अवैध रूप से लोडिंग कर रहे वाहन को अनलोडिंग कर भागने में सफल रहा तत्पश्चात स्थल निरीक्षण एवं जांच के क्रम में, नदी में लगभग 200 फीट लंबा 120 फीट लगभग चौड़ा और 1 फीट लगभग गहरा अवैध रूप से बालू के ताजा उत्खनन के साक्ष्य   पाया गया उसी नदी के दूसरे घाट पर लगभग 180 फीट लंबा और लगभग 70 फीट चौड़ा और लगभग 1.5फीट गढ़ा जांच के दौरान पाया गया उसी के आधार पर,खनन विभाग के अधिकारी के द्वारा सिंधु गढ़ थाना में आवेदन दिया गया जिसमे 16 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया ।

खनन विभाग के अधिकारी के द्वारा आवेदन में पुष्टि किया गया कि सरकार की राजस्व की छती  22 लाख 84 हजार 425 रुपया की हुई है, ग्रामीणों की पूछताछ के बाद अवैध खनन करने वाले के ऊपर सिंधुगढ़ थाना में केस दर्ज किया गया

1, कैला यादव पिता विफन यादव ग्राम बैजनाथपुर ,2, दीपू यादव पिता हीरू यादव ग्राम बैजनाथपुर 3, विनोद यादव , 4, सहदेव यादव पिता कारु यादव  5 प्रमोद यादव पिता चंद्र यादव,ग्राम बैजनाथपुर, थाना सिंधुगढ़ 6,अनिल केसरी पिता लखन केसरी,7, मनीष केसरी पिता प्रभु केसरी, 8, उमाशंकर केसरी पिता स्वर्गीय जुगल साव 9, राजू केसरी पिता रामचंद्र साव 10, दिनेश केसरी पिता सुरेश साव 11, गुड्डू केसरी पिता स्वर्गीय फुलेश्वर साव सभी ग्राम भलुआ थाना बाराचट्टी 12, विनोद यादव पिता अमित यादव 13, अशोक यादव पिता सूर्य देव यादव, ग्राम जालही थाना मोहनपुर 14, राहुल भुइया पिता विजय भुइया ग्राम बैजनाथपुर थाना सिंधुगढ़ 15, गुप्ता यादव पिता राम सुमेर यादव, 16, पवन यादव पिता देवनंदन यादव ग्राम बरवाडीह थाना बाराचट्टी ।थाना अध्यक्ष ने बताया की जांच एव अग्रसर कारवाई कि जा रही

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version