
या जी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के डुमरीचट्टी के कसियाडीह से भारी मात्रा मे विदेशी शराब जब्त
फतेहपुर थाना की पुलिस गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी किया फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कसियाडीह से संतोष कुमार पिता टिकम यादव के घर से 91 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया और संतोष कुमार पिता टीकम यादव को गिरफ्तार किया गया है ।
फतेहपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि
फतेहपुर क्षेत्र मे पुलिस गश्ती के लिए निकली हुई थी उसी दौरान गुप्त सूचना मिलता है कि भारी मात्रा मे अवैध शराब कि क्रय विक्रय किया जा रहा है कुछ समय बाद पुलिस संतोष कुमार के घर में छापेमारी करती है छापेमारी के दौरान 91 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, घर के पास से एक मोटरसाइकिल पाया गया जिसका इंजन आवाज चेचिस नंबर घिसा हुआ था कागज प्रस्तुत करने को कहा गया तो पकड़ाए हुए व्यक्ति बताया कि गाड़ी चोरी की है , आगे की उचित कार्रवाई किया जा रहा है