पटना : बिहार के शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां केके पाठक के विभाग की ओर से शिक्षकों को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है

। दरअसल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार शिक्षकों को होली के दिन भी ट्रेनिंग के लिए कॉलेज जाना होगा होगा। एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर ने फरमान जारी करते हुए 25 से 30 मार्च तक सभी ट्रेनिंग संस्थानों में छुट्टियां रद्द कर दी है।

शिक्षा विभाग ने CTE DIET, PTEC और BITE संस्थान के प्राचार्य को आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान इसी भी कर्मी और व्याख्याता ड्यूटी करेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से छुट्टी के लिए दी गई स्वीकृति को रद्द करने का आदेश दिया गया है।

वहीं एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर के फरमान से पूरे बिहार के शिक्षकों के बीच आक्रोश बढ़ गया है। शिक्षकों ने कहा कि इस दौरान ट्रांसपोर्टेशन में काफी परेशानी होगी। बताया जा रहा है कि सज्जन आर व्याख्याताओं को कई महीने से छुट्टी नहीं दे रहे हैं