बिहार के सीतामढ़ी में मानसून की पहली बारिश में भींगकर एक लड़की अपने छत पर रिल बना रही थी तभी जोरदार आवाज के साथ आसमान से बिजली गिर गई यह पूरी घटना में बाल बाल लड़की की जान बच गई वीडियो में तो ऐसा लगा की बिजली डांस कर रही लड़की पर गिरी
सीतामढ़ी जिले से रोंगटे खड़ा कर देने वाला मामला सामने आया कल शाम एक वीडियो सामने आया छत पर एक लड़की बारिश में रिल बना रही थी तभी आसमान से बिजली गिर गई गनीमत रही की लड़की के कुछ नहीं हुआ सोशल मीडिया पर लड़की का डांस का रिल तो वायरल नहीं हो पाया लेकिन रिल बनाती लड़की के पीछे से मोबाइल में कैद हो गया बिजली गिरने का वीडियो जो तेजी से वायरल हो रहा है
मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में एक लड़की बारिश में भीगं कर छत पर डांस कर रही थी और उसके एक दोस्त रिल भी बना रही थी इसी दौरान आसमान से बिजली गिरी और लड़की बाल बाल बच गई वह तेजी से आवाज के साथ बिजली गिरने की घटना भी कैमरे में कैद हो गई
*गांव के मुखिया की बेटी बना रही थी रिल*
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बिजली गिरने के बाद लड़की डर कर वहां से भाग जाती है बिजली गिरने की इस घटना में लड़की बाल बाल बच गई लड़की का नाम सानिया कुमारी है जो मुखिया राघवेंद्र भगत उर्फ कमाल भगत की पुत्री बताई जा रही है बिजली लड़की के पड़ोसी देवनारायण भगत की छत पर गिरी है फिर भी लकड़ी जख्मी हो सकती थी क्योंकि ब्रजपात काफी नजदीक हुआ था
रिल बनाने के दौरान डांस कर रही लड़की के पीछे बिजली गिरी लेकिन वीडियो में ऐसा दिख रहा है कि बिजली लड़की के ऊपर ही गिरी है यह पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई है बिहार में मानसून का आगाज हो गया है यही कारण है कि बुधवार सुबह से ही मानसून की पहली बारिश पूरे सीतामढ़ी जिले में जमकर बारिश हुई इसी दौरान यह हादसा हुआ और लड़की की जान बाल बाल बच गई
डांस करते हि गिरी बिजली