बिहार के गया जिला मे एक कुएं से 1490 जिंदा कारतूस निकाला गया आस पास गांव मे यह खबर सुनते ही आग की तरफ फैल गया आसपास के सभी इलाके के लोग कुएं के पास पहुंचकर देखने के लिए जमा हो गए । वही इस घटना देख कर पुलिस और गांव वाले सभी दंग रह गए सभी सुनते ही खामोश हो गए। फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस सघन अभियान शुरू कर दी है ।
यह पूरा मामला बिहार के गया जिला के आती थाना क्षेत्र के दुखी बीघा गांव के है कुंए से गया पुलिस ने 1490 जिंदा कारतूस बरामद किया है सभी आसपास के लोग सुनकर हैरान हो गए सभी लोग कहने लगे की मंगलवार को नदी शराब उगलने लगी आज बुधवार कुंए से भारी मात्रा मे जिंदा कारतूस निकाला गया यह बिहार को चिंता का विषय है
सभी कारतूस एसएलआर की है सभी कारतूस कुंए में पड़ी हुई थी यह ग्रामीणों की नजर तब आई जब कुंए से पानी सूखने लगा पूरे तरह पानी सूख गया तो ग्रामीणों को नजर पड़ी जैसे ही गोलियों पर नजर पड़ी गया पुलिस को तुरंत सूचना दिया गया सूचना सुनकर दंग रह गई पुलिस। पर गया पुलिस कुंए के पास पहुंची तो सच साबित हुआ
खास बात यह है कि अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तारी नहीं किया गया अब कुएं में गोलियां कैसे आई इसका जांच में गया पुलिस जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि बरामद एसएलआर की गोलियां 2004, 2006, 2008, की है पर कुएं में कब से पड़ी थी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाया मामला कोच प्रखंड के आती थाना क्षेत्र का है
नक्सली आंदोलन के समय की हो सकती है गोलियां
इधर सूत्रों के कहना है कि बरामद गोलियां किसी तस्कर के या उसे दौर के हो सकता है जब नक्सली मामला चरम सीमा पर था।
थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि इस मामला को वरिय पदाधिकारी तक चला गया है बहुत जल्द मामला को जांच किया जाएगा
By premchand Kumar