Nawada News:बिहार के नवादा जिला के नारदीगंज थाना क्षेत्र के ननौरा पंचायत के एक वार्ड सदस्य जितेंद्र कुमार जी जो लगातारआमरण अनशन पर हैं जो आज आठवां दिन है
28,09,24 से नवादा के नारदीगंज थाना के अंतर्गत ननौरा पंचायत के एक वार्ड सदस्य जो अपने पंचायत में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सबूत के साथ आमरण अनशन पर बैठे हुए बिना खाए बिना पिए नवादा के नारदीगंज पंचायती राज्य कार्यालय के सामने 8 दिन से लगातार आमरण अनशन पर है इनका कहना है कि हमने विभागों से न्याय के लिए गुहार लगाते लगाते थक चुके हमारे पंचायत ननौरा में 65 से 70 लख रुपएके जो मिली भगत से भ्रष्टाचार किया गया है जिसे स्थल पर कुछ काम नहीं हुआ है जो मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पंचायत सचिव और मुखिया के मिली भगत से कहीं नहीं कहीं इतनी बड़ी भ्रष्टाचार हुआ है जितेंद्र कुमार के कहना है कि हमने जिलाधिकारी से लेकर हाई कोर्ट के दरवाजा तक खटखटा चुके हैं पर मुझे अभी तक न्याय नहीं मिला हम अपनी पंचायत के लिए अपनी विकास के लिए मर मिटने का तैयार है। वार्ड सदस्य के कहना है कि अगर 6 दिन तक हमारे साथ न्याय नहीं होगा तो मैं इसी जगह पंचायती राज्य कार्यालय के सामने हम अपने आपको आत्मदाह कर लेंगे वार्ड सदस्य ननौरा पंचायत नवादा