GAYA NEWS: गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के अंचलाअधिकारी ने दिया इस्तीफा, अपने पत्र के माध्यम से गया जिला अधिकारी को अपना त्यागपत्र सोप दिया अपने निजी कारण को हवाला देते हुए अपने पद छोड़ने का फैसला लिया
बीपीएससी 64वीं परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पहली बार फतेहपुर प्रखंड के सीओ के पद संभालने वाले राहुल अपने निष्ठा और ईमानदारी से जाने जाते थे अपने कामों पर विश्वास रखने वाले अधिकारी पत्र के माध्यम से अपना त्यागपत्र दिया वह साफ कहा है कि मैं वर्तमान में सरकारी कार्यभार संभालने में असमर्थ हूं
फतेहपुर अंचल अधिकारी राहुल की एक अलग पहचान थी जब से फतेहपुर में अपना कार्यभार संभाला तब से उन्हें एक अलग पहचान के अधिकारी बन गए थे उनका और जनता के बीच डायरेक्ट संपर्क हुआ करता था और अपना कर्तव्य और निष्ठा की और ईमानदारी की एक अलग पहचान देने के काम किया इसे फतेहपुर की जनता ने काफी उम्मीद रखते थे
राहुल ने अपने त्यागपत्र शॉप कर पूरे महकमे में हलचल पैदा कर दिए आपको बता दे की जब से फतेहपुर सी ओ ने अपना इस्तीफा दिया तब से पूरे महकमे में हलचल पैदा हो गया कि आखिर किस कारण से अपना पद छोड़ें पर किसी को कुछ भनक तक नहीं लगा कि आखिरकार पद छोड़ने के पीछे रिजन क्या है
राहुल ने फतेहपुर के साथ-साथ टनकुप्पा के भी कार्यभार संभाल रहे थे कुछ लोग के कहना है कि ज्यादा काम के दवाव होने के कारण ऐसा कदम इनको उठाना पड़ा उनके इस्तीफा से प्रशासनिक तंत्र में अस्थिरता की संभावना बढ़ गया और अब सभी की नजर इसपर टिकी हुई है कि आखिरकार त्यागपत्र स्वीकार करते हैं या नहीं