बिहार के सीतामढ़ी में एक थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने अपने थाने में ही कर लिया सुसाइड थाना परिसर में उनका शव फंदे से लटका मिला हालांकि उनके दोनों पैर जमीन से सटे हुए थे और पास ही कुर्सी पड़ी है एसपी मनोज कुमार तिवारी ने आत्महत्या की पुष्टि की है लेकिन यह भी कहा गया कि मामले की जांच की जा रही है
अभी तक सीतामढ़ी के थानेदार आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा नहीं हुआ मामला सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना की है जहां इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने थाना परिसर के सरकारी आवास में ही फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया अभी तक के सुसाइड के कर्म का पता नहीं लग पाया बता दे की 2009 के बैच के इंस्पेक्टर थे
आत्महत्या से पहले ही सुबह थाना अध्यक्ष के सहयोग से चोरों की एक गिरोह सामने आया था जिसमें 59 मोबाइल और दो लैपटॉप के साथ शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया था जिसमें 24 आईफोन मिले थे जब से थाना के कार्यभार संभाले थे तब से कहीं नहीं कहीं बड़े-बड़े कांड के खुलासा कर रहे थे अब देखना बड़ी बात होगा कि मामला की खुलासा होता है या खुद से सुसाइड किया अभी जांच चल रही है जांच के बाद कुछ पता चलेगा