
Gaya:- गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के ढुब्बा के समीप NH 70 स्टेट हाईवे मुख्य मार्ग पर एक बाइक और कार में जोरदार टक्कर हो गई । इस घटना मे पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है ग्रामीणों के मदद से पांचो व्यक्ति के फतेहपुर सीएचसी लाया गया जो डॉक्टर ने पांचों गंभीर व्यक्ति को इलाज कर बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया

घायलों में तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं यह घटना रविवार शाम 4:00 बजे की है बताया गया कि घटना के समय कार फतेहपुर से गोपीमोड़ की तरफ आ रही थी और बाइक गोपीमोड़ से फतेहपुर की ओर जा रही थे इसी के बीच अचानक अनियंत्रित होकर बाइक और कार में जबरदस्त भिड़त हो जाती है टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार बाइक के उपर से उछल कर कार के ऊपर चला जाता है इस घटना में पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों की मदद से सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया गया घायलों में पप्पू मांझी व चांदमुनी देवी दोनों ग्राम शांतिनगर, बविता देवी ग्राम रैसीर तीनों थाना फतेहपुर और शंकर कुमार गुप्ता व पूजा कुमारी दोनों ग्राम हरदिया थाना रजौली शामिल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में तत्काल इलाज कर बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया फिलहाल स्थिति अभी सामान्य है
