Gaya:-गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जयपुर में डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें कुल 16 टीम भाग लिए और प्रत्येक टीम मे 6 खिलाड़ी ही होना अनिवार्य था

होली के मौके पर क्रिकेट का आयोजन किया गया था जो काफी उत्साहित के साथ आसपास के गांव के लोग काफी संख्या में मैच देखने के लिए पहुंचे और पूरी रात खिलाड़ी के मनोबल को बढ़ाते नजर आये
पंचायत के वर्तमान पंचायत समिति प्रतिनिधि बिशुनधारी चौधरी के द्वारा फीता काटकर मैच को शुभारंभ किया गया उद्घाटन के समय उपस्थित रहे वर्तमान मुखिया राजेंद्र सिंह उर्फ राजू यादव और पूर्व मुखिया श्री मिथिलेश प्रसाद यादव ए व वार्ड सदस्य दिनेश कुमार सभी उपस्थित होकर सभी खिलाड़ी को उत्साहित कर अपने भाषण मे सभी खिलाड़ी को सम्मानित किया गया

सभी टीम अपने बारी-बारी खेल कर अंतिम मे सिंधुगढ़ कि टीम और आर्यभट्ट कोचिंग सेंटर डुमरिचट्टी के टीम फाइनल में जगह बनाकर फाइनल मुकाबला खेला गया फाइनल महा मुकाबला दोनों टीम के बीच जबरदस्त रहा 12 रनों से मात देकर सिंधुगढ़ कि टीम विजेता बनी
इस मैच के आयोजनकर्ता रहे सुदर्शन कुमार विक्रम कुमार शोभू यादव अरविंद कुमार रामविलास चौधरी इन सभी के मार्गदर्शन से खेल का कार्यक्रम सफलतापूर्वक किया गया और फाइनल विजेता बनी टीम को कप देकर सम्मानित कियागया और रनर टीम को भी कप देकर सम्मानित किया गया
