
Bihar:- गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र के राघवाचक से एक ऑटो चोरी हो जाने से ऑटो मलिक परेशान ऑटो मलिक ने बताया कि मैं दिन भर ऑटो चलाकर शाम को अपने घर के बाहर ऑटो लगाया था रात में ऑटो को चोर ने चोरी कर ले भागा जब मैं सुबह लगभग 3:00 बजे उठकर घर से बाहर शौच करने के लिए निकला तो देखा कि मेरे घर के सामने टेम्पो नहीं है तो मैं उसी समय से खोजने लगे घर के आसपास गांव के अगल-बगल भी मैंने खोजने का प्रयास किया पर टेम्पो का सुराग तक पता नहीं चला
प्राप्त जानकारी के अनुसार
फतेहपुर के ग्राम राघवाचक इंद्रदेव यादव पिता कोमल प्रसाद यादव के टेम्पो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर ( BR 02AA 1397)प्रतिदिन के भाती 18,03, 2025 दिन मंगलवार के भी घर के बाहर लगी हुई थी जो रात्रि में जो चोरी हो गया काफी ढूंढने के बाद भी नहीं पता चलने के बाद गाड़ी मलिक काफी परेशान
गाड़ी मलिक प्रशासन से लगाया गुहार
इंद्रदेव प्रसाद यादव के द्वारा फतेहपुर थाना में दिया लिखित आवेदन फतेहपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामला को जांच कर रही है छानबीन करने में लगी पुलिस