
पटना, गया समेत 13 जिलों में आंधी-बारिश और ठनका का येलो अलर्ट, बिहार में बिगड़ा मौसम का मिजाज
बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। मौसम विभाग ने पटना, गया, बेगूसराय, समस्तीपुर समेत राज्य के 13 जिलों में तात्कालिक येलो अलर्ट जारी कर सभी सावधान रहने के हिदायत दी है
आंधी, बारिश और वज्रपात की आशंका जताई है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। इसके साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश और मेघगर्जन के साथ ठनका गिरने का भी खतरा बना हुआ है।