
गया के गुरपा थाना क्षेत्र के गोली मे ट्रैक्टर और थ्रेसर साथ में घर के बाहर लगी हुई थी रात 12:00 बजे के लगभग अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर समेत थ्रेसर को चोरी कर ली
जानकारी के मुताबिक
गुरपा थाना क्षेत्र के गोली निवासी जयप्रकाश साव के आईसर 380 ट्रैक्टर और गोविंदा के थ्रेसर बुधवार की रात मे घर के बाहर मंदिर के पास लगी हुई थी जो अज्ञात चोरों ने गाड़ी समेत थ्रेसर को ले भागा।
आसपास के लोगों ने बताया की हम लोग मंदिर के पास 10:00 तक बैठे हुए थे उस समय तक ट्रैक्टर लगी हुई थी और हम लोग दस बजे के बाद अपना अपना घर चले गए । गाड़ी मालिक जयप्रकाश साव ने बताया कि मेरा गाड़ी दिनभर काम करके ड्राइवर 9:00 बजे मंदिर के पास खड़ी किया और ड्राइवर अपना घर चला गया और गाड़ी की चाबी मुझे दे दिया मैं भी जाकर देखा गाड़ी मंदिर के पास लगा हुआ था आधी रात में मेरा गाड़ी मंदिर के पास से गायब हो गया हमने सुबह 4:00 बजे उठकर मंदिर के पास गया तो देखा कि मेरा गाड़ी नहीं है हमने घबरा गया और ढूंढने लगा आसपास कहीं नहीं दिखा तो अपने क्षेत्र में आसपास के लोगों को बताया और हल्ला किया और मेरे गांव भी के कुछ लोग मेरे साथ गाड़ी ढूंढने लगा अगल-बगल के गांव में पता किया पर मेरा गाड़ी कहीं नहीं पता चला

गाड़ी मालिक ने लगाया थाना से गुहार
गाड़ी मालिक के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि इस मामला को जांच किया जा रहा है और इस घटना को जांच जुटी पुलिस