
Gaya: जिले के टनकुप्पा प्रखण्ड के गजाधरपुर पंचायत अंतर्गत खबरा गांव मे रविवार के अचानक (11हजार)हाई टेंशन तार के शॉर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी से खलिहान में रखा हुआ गेहूं की बोझा जलकर पूरी तरह राख हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार
खबरा निवासी अशोक यादव ने अपने खेत से गेहूं की फसल काटकर बोझा बांधकर खलिहान में रखा था। जो अचानक आग लगने से एक बीघा के गेहूं कि बोझा जल गया, घटना के समय अशोक यादव फतेहपुर मार्केट में थे उन्हें अचानक सूचना मिला की आपकी खलिहान में आग लग गया है, ग्रामीण लोगों के अनुसार बताया गया कि खलिहान की नजदीक मे ही 11 केवी की ट्रांसफार्मर लगी हुई है उसी के चिंगारी निकलने से खलिहान में आग बिकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते पूरी तरह से बोझा जलकर आंखों के सामने राख हो गया

आसपास के लोगों ने आग बुझाने का काफी मशक्कत किया पर लोगों की प्रयास असफल रहा क्योंकि जब तक ग्रामीणों ने पानी की व्यवस्था कर लोग जुटते तब तक फसल पूरी तरह खाक हो चुका था , ग्रामीणों ने बताया कि हाइट टेंशन तार में शॉर्ट सर्किट की वजह बिजली विभाग की लापरवाही है जो बिजली विभाग की मिस्त्री समय-समय पर रिपेयरिंग नहीं करते हैं उसी के नतीजा की किसान की फसल पूरी तरह नुकसान हो गया
पीड़ित किसान ने तत्काल घटना की सूचना टनकुप्पा अंचलाधिकारी को फोन के माध्यम से दे दिया गया और उचित जांच कर मुआवजा के लिए किसान ने प्रशासन से लगाया गुहार
