
Gaya:-फतेहपुर के निमी पंचायत के बगोदर में लघु सिंचाई गया के सौजन्य से बगोदर अहरी एवं आहार की साफ सफाई की जा रही है,जिसका कार्य आज सोमवार से प्रारंभ कर दिया गया है,इस संदर्भ में मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद आमीन आलम ने बताया की अहरी एवं आहार की सफाई से अब किसानों का काफी फायदा मिलेगा।
इस आहार से करीब तीन चार गांव के किसानों को काफी फायदा मिलने वाला है,इसको लेकर मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन से मुलाकात कर इन समस्याओं को रखा था,जिसके बाद कार्य प्रारंभ कर दी गई है। ये कार्य ओम साईं कंस्ट्रक्शन लक्खीबाग के द्वारा किया जा रहा है,वहीं निमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एवं समस्त ग्रामीणों ने संतोष सुमन के प्रति आभार प्रकट किया है।