
गया के फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के देवठिका गांव में प्रेमी युगल को मिलना महंगा पड़ गया।
जानकारी के मुताबिक
फतेहपुर क्षेत्र के ही एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए रात के अंधेरे मे उसके गांव पहुंच जाता है गांव पहुंचकर अपने प्रेमी से मिलने के कोशिश करते है उसी वक्त ग्रामीणों को नजर पड़ जाता है ग्रामीणों के देखते ही भागने कि कोशिश करता है पर कुछ लोगो ने उसे पकड़ लेते है, और उसके बाद ग्रामीणों का भीड़ लग गया। फिर क्या लड़का को गार्जियन को सूचना दिया जाता है और सुबह दोनों कि गार्जियन और ग्रामीण ने आपस मे बात चित करते है और खुशी-खुशी दोनों की गांव के ही मन्दिर मे ही चट मंगनी पट विवाह करा कर राजी खुशी लड़की को लड़के साथ भेज दिया गया,

जो प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों के जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल 6 महीने से एक दूसरे से फोन पर बातचीत किया करते थे। जहां प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी उसके गांव में ही पहुंच गया। जहां ग्रामीणों की नजर पड़ते ग्रामीणों ने गांव के ही मंदिर में शादी रचाया गया
जो लड़का को प्यार का भूत सवार रहता है उसको एक सबक बन गया क्योंकि पकड़ा जाने के बाद लड़का को और उसके परिवार को बड़ा समाज के नजरिए से ठोकर खाना पड़ता है और लड़की को भी समाज के नजर में गिर जाना पड़ता है इसलिए प्रेम के चक्कर में पड़ेगा तो भुगतना पड़ेगा जितना आसान चुपके चुपके मिलना होता है उतना आसान समाज की नजर में ग्रामीणों की नजर में महंगा पड़ेगा