
गया पुलिस लगातार सक्रिय है सिन्धुगढ़ थाना अध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के अनुसार ग्राम बंदा टोला बरकुरवा के समीप एक मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
सिंधुगढ़ थाना अन्तर्गत ग्राम बंदा टोला बरकुरवा स्थित गुप्त सुचना के आधार पर एक मोटरसाइकिल पर BLENDER PRIDE 375 ML का कुल 24 पीस मात्रा 09 लीटर के साथ विधिविरुद्ध बालक सोनू कुमार उम्र 16 वर्ष पिता सतेन्द्र यादव साकिन ग्राम राघवाचक थाना फतेहपुर जिला गया के बीरुद्ध किया गया है अग्रिम कारवाई की जा रही है,
सिंधुगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बेला स्थिति नेताने नदी घाट से गुप्त सुचना के आधार पर एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया है अग्रिम कारवाई की जा रही है.
