
सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र के अजनावा के पास महाने नदी के मुशैला घाट के बगल मे एक व्यक्ति नदी पार करते समय अचानक तेज बाढ़ आने से पानी कि तेज बहाव के साथ व्यक्ति अनियंत्रित होकर पानी के साथ बह गया
जानकारी के मुताबिक
मोहनपुर प्रखंड के सिन्धु गढ़ थाना क्षेत्र के अजनावा के रहने वाले एक व्यक्ति के महाने नदी मे अचानक बाढ़ आने से एक व्यक्ति की मौत की खबर है ग्रामीणों ने बताया कि डूबने वाले व्यक्ति के नाम सदन ठाकुर उम्र 45 वर्ष पिता स्वर्गीय चांदो ठाकुर इस संबंध मे बताया जाता है कि सदन ठाकुर नदी पार कर रहा था उसी दौरान पैर फिसलने से तेज बहाव के साथ सदन ठाकुर पानी के तेज रफ्तार में बह गया जो अभी तक शव नहीं मिला है ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि मुशैला के तरफ़ से अपने घर अजनावा बुधवार शाम लगभग 7:00 बजे घर आ रहे थे जो अचानक नदी पार करते समय पानी में डूब गए सूचना मिलते हैं गांव वाले ने ढूंढने का प्रयास किया पर नहीं मिल पाया ग्रामीण ने ढूंढने का अथक प्रयास किया पर नही मिला
थाना को सूचना दिया गया सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष गौतम कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे
थाना अध्यक्ष ने बताया कि
थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि SDRF कि टीम कि बुलाई गई शव ढूंढनेभीके प्रयास किया जा रहा है