
गयाजी फतेहपुर,,,प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय फतेहपुर में महिला सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित
फतेहपुर के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय फतेहपुर में आज महिला सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यशाला में महिला सुरक्षा के विभिन्न आयामों जैसे आत्मरक्षा के उपाय, कानूनी अधिकार, तथा हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की गईं, जिनमें सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव तथा व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता बनाए रखने के तरीके प्रमुख रहे।

थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह बोले
अगर कोई समस्या स्कूल में आती है तो विद्यालय प्रशासन तुरंत पुलिस से साझा करें और समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए स्थानीय स्तर पर सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया जाए इससे सामाजिक सुरक्षा दृष्टिकोण से एक जागरूकता किया जा सके , विद्यालय में डिजिटल डिकॉक डे मनाया जाए ताकि मोबाइल सोशल मीडिया उपकरण जैसे जागरूकता किया जा सके और मीटिंग में बहुत कमी देखी जा रही है पेरेंट्स के साथ निरंतर मीटिंग होते रहना चाहिए ताकि बच्चे और गार्जियन और शिक्षक के बीच एक समन्वय बना रहे ज्यादातर जमाना हाईटेक होते जा रहा है आज हम लोग 5G में पहुंच चुके हैं ऐसी स्थिति में सभी लोग मोबाइल सोशल मीडिया के यूज कर रहे हैं बैंकिंग सुरक्षा भी जरूरी है बहुत सारे चीज जानकारी के अभाव में प्रलोभन देते और फस जाते हैं ऐसे में जागरूकता होना अति आवश्यक है