
गया जी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के रघवाचक में दो पक्षों के बीच लगातार विवाद होते चलता आ रहा था दो समुदाय के बीच तनाव बना हुआ था

आज राघवाचक के स्कूल के प्रांगण में एक शांति समिति का बैठक रखा गया था जिसमें दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए थे और पूरे गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति इस शांति समिति में भाग लिए साथ में ही फतेहपुर सीओ फतेहपुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह के निगरानी में शांति समिति का बैठक सफल हुआ

प्रत्यक्षदृश्यों के द्वारा बताया गया कि फतेहपुर सीओ और फतेहपुर थाना अध्यक्ष के विशेष पहल से रघवाचक के कई वर्षों के विवाद आज समाप्त हुआ इसमें थाना अध्यक्ष का एक बड़ा भूमिका रहा दोनों समुदाय के बीच आपसी भाईचारा के साथ पूर्व की भांति दोनों समुदाय के लोग अपने-अपने धर्म और अपने-अपने पर्व शांति के साथ भाईचारा के साथ मिलजुल कर पर्व त्यौहार मनाएंगे, चाहे हिंदू समुदाय के पर्व हो या मुस्लिम समुदाय के पर्व मुख्य सड़क से आने-जाने में कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा चाहे हिंदू भाई का जुलूस या मुस्लिम भाई का जुलूस आपसी भाईचारा के साथ आपसी मोहब्बत के साथ एक दूसरे के सहयोग कर पर्व मनाने का संकल्प लिया और भाईचारा स्थापित करने का विशेष पहल किया गया
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस कि एक बड़ी सहयोग रहा
दोनों समुदाय के लोग ने अपनी बातों को खुलकर रखें और राजी खुशी से एक दूसरे को बातों को सुन समझ कर पूर्व की भांति प्रेम और भाईचारा स्थापित करेंगे और प्रशासन की एक बड़ा सहयोग रहा, मुख्य बात रहा की दोनों समुदाय के बीच तनाव नहीं रहेगा और एक दूसरे के जुलूस मुख्य सड़क के रास्ते जाने में कोई रुकावट नहीं होगा