
Nawada, बिहार में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा चल रही है एस ए आर के खिलाफ वोट अधिकार यात्रा की नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं और साथ में तेजस्वी यादव भी नजर आ रहे हैं 17 अगस्त से सासाराम से यह यात्रा की शुरुआत हुई है औरंगाबाद के रास्ते गया होते हुए नवादा पहुंचे हैं वोट अधिकार यात्रा 16 दिन की यात्रा है आज तीसरा दिन है इसी बीच एक सुरक्षाकर्मी राहुल गांधी के गाड़ी के नीचे एक जवान का पैर चला गया जो जख्मी हो गया जख्मी जवान से राहुल गांधी ने उनका हाल-चाल जाना और इलाज हो रहा है

राहुल गांधी वजीरगंज के मनैनी गांव पहुंचकर वहां के लोगों से हाल चाल जाना और भोट अधिकार यात्रा के बारे बताया और बात चित किया राहुल गांधी मनैनी गांव में लगभग आधा घंटा से ज्यादा वहां रुके और वहां की समस्या को भी जाना इस दौरान उन्हें देखने के लिए लोग जेसीबी चढ कर राहुल गांधी को स्वागत किया

नवादा में भाजपा कार्यकर्ताओ ने हिसुआ पुलिस थाने से राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए राहुल गांधी ने गाड़ी रुकवा कर उन्हें भाजपा कर्ताओं को थम्स अप किया और फ्लाइंग किस भी दिया और फिर मुस्कुराते हुए आगे निकल गया